छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

को-वैक्सीन की 2880 डोज पहुुंंची दुर्ग दूसरे डोज वालों का ही होगा वैक्सीनेशन

तीन दिन बाद जिले में राज्य से 2880 डोज कोवैक्सीन भेजी गई है। 28 दिनों पहले इस वैक्सीन का पहला डोज लेने वालों की संख्या ज्यादा होने के नाते मंगलवार से इसे केवल दूसरे डोज के लिए लगाया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में बने सभी सेंटरों के प्रभारियों को सोमवार को जिम्मेदारी दे दी गई। उन्हें स्पष्ट तौर पर कहा गया कि दी जारी कोवैक्सीन को वह केवल दूसरी डोज के हितग्राहियों को लगाएंगे। चूंकि आई वैक्सीन की संख्या मात्र 2880 ही है, इसलिए एक दिन ही चलेगी। मंगलवार की शाम तक दूसरी खेप नहीं आई तो बुधवार से फिर से वैक्सीनेशन नहीं होगा।

11.9 लाख में 6.5 लाख को पहला और 2.20 लाख को दोनों डोज लगे
जिले में कुल 1193358 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 655797 लोगों ने अबतक पहली डोज और 220217 ने दोनों डोल लगवाई है। इस तरह 7 महीने में जिले के लगभग 15 फीसदी लोगों का कम्पलीट वैक्सीनेशन हुआ है। पहली डोज लगवाने वालों का प्रतिशत 50 हो रहा है।

रोज सेंटर में जानकारी लेने पहुंच रहे लोग

कोवीशील्ड की एक भी डोज नहीं आई, डिमांड ज्यादा
सोमवार को कोवीशील्ड की एक डोज भी वैक्सीन नहीं आई। इसलिए किसी भी सेंटर पर यह वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहेगी। अब तक लगे कुल 876014 डोज में 80 प्रतिशत लोगों को कोवीशील्ड ही लगाई गई है। दूसरे डोज के रूप में लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन का ही इंतजार है। कोवीशील्ड की डिमांड फिलहाल ज्यादा है।

4795 हेल्थ वर्कर जिन्हें दूसरा डोज नहीं लग पाया
कोरोना से बचाव की वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्करों को लगाई गई थी। 16 जनवरी से इसी वर्ग के लोगों को लगाकर वैक्सीनेशन की मुहिम छेड़ा गया था। अब तक इस वर्ग के 20367 में से 15572 लोगों ने ही दूसरी डोज लगवाई, 4795 अभी भी दूसरी खुराक से वंचित है। जबकि इस वर्ग को वैक्सीनेशन पिछले 7 महीने से चल रहा है।

2880 डोज कोवैक्सीन आई, जिन्हें दूसरा डोज लगना है उन्हें ही लगाए जाएंगे
सोमवार को राज्य से 2880 डोज कोवैक्सीन भेजी गई है। इस वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या ज्यादा है, इसलिए इस मंगलवार को सभी सरकारी केंद्रों पर दूसरा डोज वालों को ही लगाया जाएगा। जरूरत अनुसार वैक्सीन सभी केंद्रों को दे दी गई है।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SQLSTATE[08004] [1040] Too many connections